थाना घरौंडा क्षेत्र में साधुओ का रूप बना स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफतार

10

करनाल|| थाना घरौंडा के मुकदमा नंबर 334 दिनांक 10.06.2021 धारा 379-ए भा.द.स. में अनुसंधान अधिकारी स.उप निरीक्षक राजकुमार की अध्यक्षता में थाना घरौंडा पुलिस टीम को कल दिनांक 05.09.2024 को मामले में गुप्त सुचना के आधार पर तीसरे आरोपी….. बाबू नाथ पुत्र वैजबा नाथ वासी वजीरपूर टीटाना, पानीपत को उसके गांव वजीरपूर टीटाना से गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
इस संबंध में प्रबंधक थाना निरीक्षक राजपाल ने बताया कि उक्त मामले में गिरफतार आरोपी….. बाबू नाथ द्वारा अपने अन्य दो साथीयों के साथ मिलकर साधु का रूप बना एक मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति से रास्ता पूछने के बहाने उसके हाथ से सोने की अंगुठीयां छीनने की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें उसके दो साथी पहले ही गिरफतार होकर जेल जा चुके हैं व उनके कब्जे से छीनी गई अंगुठीयां भी बरामद की जा चुकी हैं। उनकी टीम आरोपी की गिरफतारी के लिए काफी दिनों से प्रयासरत थी और अंततः कामयाबी उनके हाथ लगी व आरोपी को काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि माननीय अदालत से आरोपी को दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे वारदात में प्रयोग कार व अन्य साथी आरोपीयों के संबंध में पूछताछ की जा सके।