बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
बचपन प्ले स्कूल अधोया के नन्हे बच्चे पुलिस थाना बराडा का भ्रमण किया बचपन स्कूल के बच्चों ने फूलो के गुलदस्ता देकर थाना प्रभारी गुलशन भोरिया का अभिवादन किया । थाना प्रभारी गुलशन भोरिया और दीवान नरेश कुमार ने बच्चो को चाकलेट देकर स्वागत किया।
वहा उपस्थित सभी अधिकारियो ने सभी बच्चो के साथ स्नेह जताया । थाना प्रभारी ने बच्चो को पुलिस का महत्व बताया पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर हैl। बचपन के बच्चो ने सभी अधिकारियो को बचपन के बैच लगाए । थाना प्रभारी ने बच्चों और बचपन स्कूल के स्टाफ का बहुत अच्छे से स्वागत किया और यदि इस तरह के पुलिस अधिकारी अपना सहयोग शिक्षा के क्षेत्र में देते रहे तो भारत देश को तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता। गुलशन भोरिया ने अपना कीमती समय देकर बच्चों के साथ बहुत समय बिताया। स्कूल प्रिंसिपल गेमल दहिया ने कहा कि यह प्रयास हमारा बच्चों के मन में पुलिस के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाना है ।