करनाल विजय काम्बोज || पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना कुंजपुरा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के गांव नलीपार के खेतों में दिनांक 22.08.2024 की रात को बिजली चोरी को लेकर हुए विवाद के बाद कृष्ण वासी नलीपार की हत्या के मामले में कल दिनांक 5.09.2024 को दूसरे आरोपी….. रतन सिंह पुत्र समुंद सिंह वासी गली नं0-07 विकास नगर, करनाल को कुंजपुरा से गिरफतार कर लिया गया। इस संबध्ंा में थाना कुंजपुरा में मुकदमा नंबर 277 दिनांक 22.08.2024 धारा 103(1), 3(5) व 61 भा.न्या.सं. के तहत दर्ज है।
इस संबंध में प्रबंधक थाना कुंजपुरा निरीक्षक महावीर ने बताया कि उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था, जिसने पूछताछ पर उक्त दूसरे आरोपी के विषय में खुलासा किया था। उनकी टीम उसी दिन से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी और बिती शाम उनकी टीम को आरोपी को गिरफतार करने में सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि मामले में विवाद के दौरान जिन लाठी डंडो से मृतक को चोट पहुंचाई गई थी, उन्हें पहले गिरफतार आरोपी से बरामद कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल भेजा जाएगा।