शाहाबाद को नशा मुक्त बनाने में युवाओं की रहेगी अहम भूमिका : सुभाष

शाहाबाद मारकंडा, 8 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): नेताजी सुभाष चंद्र बोस युथ फाउंडेशन के सरंक्षक समाजसेवी सुभाष कलसाना के नेतृत्व में फाउंडेशन के पदाधिकारियो द्वारा शाहरबाद नगरपालिका के प्रांगण में स्थित पुस्तकालय में नशा मुक्त -पर्यावरण युक्त शाहाबाद अभियान को लेकर जन जागरण किया गया। पुस्तकालय में उपस्थित युवाओ को नशा मुक्त पर्यावरण युक्त अभियान को लेकर जागरूक किया गया और नशे से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में अवगत कराया गया। समाजसेवी सुभाष कलसाना ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा निरंतर शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों में जाकर आमजन को नशे से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है। सुभाष ने कहा कि युवा वर्ग का समाज और राष्ट्र की उन्नति में अहम योगदान होता है। सामाजिक कुरूतियो का बहिष्कार कर युवा देश की प्रगति में अपना अहम रोल अदा कर सकता है। इस अवसर पर महासचिव गौरव सैनी, गुलशन निम्मा, शशी भूषण, अमित कलसाना, अनिल कुमार, संदीप रंगा, संजीत सिंह, बंटी, हर्ष, अभिषेक, गौरव और हन्नी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!