इन्द्री विजय काम्बोज ||
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी में महाविद्यालय की उपप्राचार्य डा.राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर डा.रमेश कुमार रोहिल्ला द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिंदी पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर पर आधारित आधुनिक गद्य साहित्य पुस्तक का विमोचन किया गया। डॉ रमेश कुमार रोहिल्ला का जन्म सोनीपत के एक छोटे से गांव खिजरपुर अहीर में हुआ । उन्होंने एम. ए. हिंदी एवं पीएच. डी. की उपाधि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से की। डॉ रमेश रोहिल्ला की अब तक 15 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने हिंदी साहित्य के इतिहास से लेकर हिंदी व्याकरण, काव्यशास्त्र एवं यूजीसी नेट की प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पुस्तके लिख चुके हैं। इनके10 शोध-पत्र विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं और एवं इन्होंने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संगोष्ठियों में विभिन्न शोध-पत्रों का वाचन भी किया है। सन् 2020 से डॉ रमेश कुमार रोहिल्ला शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय मटक माजरी, करनाल में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। यह पुस्तक विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरल एवं सुगम तरीके से लिखने का प्रयास किया गया है। इस पुस्तक में हिंदी के महान कहानीकारों एवं निबंधों के निबंध व कहानियां संकलित हैं। यह कहानी एवं निबंध भारतीय संस्कृति की महानता के परिचायक हैं जो आधुनिक युवा पीढ़ी में भारतीय संस्कारों के प्रति विशेष लगाव उत्पन्न करने में सहायक सिद्ध होंगे। प्राचार्य महोदय डॉ राजीव गुप्ता और उपस्थित सभी प्रोफेसर ने डॉ रोहिल्ला को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ आशीर्वाद प्रेषित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो.राजकुमार, प्रो. करमबीर , प्रो. गुलाब, प्रो.बबीता, डा.सविता, डा.बोहती, डॉ ममता, डॉ भारती, ड़ा.श्री भगवान व डा.सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।