टीजीटी अध्यापकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

10

इन्द्री विजय काम्बोज ||
कुशल हरियाणा कार्यक्रम के तहत खंड स्तर पर पांच विषय के टीजीटी अध्यापकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी डॉ गुरनाम सिंह मंढ़ाण की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीआरपी धर्मेंद्र चौधरी व कविता कम्बोज द्वारा किया गया। जिला अध्यापक एवं प्रशिक्षण संस्थान करनाल की सहायक प्रोफेसर सुरेंद्र कौर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया। बीआरपी धर्मेंद्र चौधरी ने अध्यापकों को बच्चों के लिए निर्धारित दक्षता आधारित शिक्षण, फ्रायर मॉडल, टेलर इंस्ट्रक्शन, मल्टीग्रेड शिक्षण, प्रशिक्षक पोर्टल पर सभी अध्यापकों का रजिस्ट्रेशन करने बारे प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र चौधरी व कविता कंबोज ने टीएलसी के चार चरणों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने टीएलसी के चार चरण के प्रथम चरण में पहचान परिवर्तन प्रगति परखना के बारे में भी चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डॉ.गुरनाम सिंह मंढान ने अध्यापकों से बातचीत करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता के बारे में सवाल किए। अध्यापको ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त अनुभव को सांझा करते हुए कहा कि 2 दिन के प्रशिक्षण में उन्होंने जो अनुभव प्राप्त किए हैं वह बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए कारगर साबित होगा। इस मौके पर नरेश मीत, सलोचना, सीमा वर्मा, सोनम कपूर, कीर्ति, मीना, अश्वनी, संयोगिता, बुद्ध राम, पंकज, प्रमोद, सुरेश जाम्बा, दिनेश, रुपेश आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रहे।