खंड़ स्तरीय अंडऱ इलैवन खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम खम
इन्द्री विजय काम्बोज ||
शहीद उधम सिंह स्टेडिय़म नन्हेड़ा में अंडऱ इलैवन खंड़ स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर दौड़,कुश्ती व कई अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए इन्द्री खंड़ शिक्षा अधिकारी ड़ा. गुरनाम सिंह ने बताया कि आज खंड़ स्तरीय 11 वर्ष से कम आयु के स्कूली बच्चों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में छोटें लडक़े व लड़किया बड़े चाव से भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। यह आयोजन ग्राम पंचायत के सहयोग से किया जा रहा है। ड़ा. गुरनाम सिंह ने कहा कि आज के बच्चें ही कल को बड़े होकर खेलों व अन्य श्रेत्रों में देश का नाम रोशन करेगेें। खेलों में भाग लेने से नशे की प्रवृति पर रोक लगती है। आज के युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए खेलों की ओर आकर्षित करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में लडक़ों की उपेक्षा लड़किया ज्यादा चाव से भाग ले रही है। मेरी सभी अभिभावकों से अपील है कि वो बच्चों को खेलों की तरफ आकर्षित करने में सहयोग व मार्गदर्शन करें। उन्होंने ग्राम पंचायत नन्हेड़ा का इस कार्य में सहयोग करने के लिए आभार जताया। गांव के सरपंच शशि कांबोज ने कहा कि पंचायत के सहयोग से इस प्रतियोगिता को करवाया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार पंचायत के सहयोग से ही इस स्टेडिय़म में कई आयोजन करवाएं जा चूके है। उन्होंने कहा कि गांव के इस स्टेडिय़म में निकटवर्ती गांवों से भी बच्चें आकर खेलते है। इन्हीं छोटे बच्चों में से ही आगे चलकर बड़े खिलाड़ी बनेेगें। खेल सचिव सुमित्रा ने कहा कि आज का युवा मोबाईल की ग्रस्त में बुरी तरह से आ चुका है। उन्होंने कहा कि मोबाईल भी एक तरह का नशा है जिससे समाज बिगड़ गया है। हमें अपने बच्चों को इस ओर से हटा कर खेलों की ओर लाना होगा। इस कार्य में अभिभावकों को अहम भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निमार्ण में गुरू व पिता का विशेष महत्व होता है। खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। अध्यापक सुरेन्द्र कुमार व सुनील कुमार ने कहा कि इस खंड़ स्तरीय प्रतियोगिता में हो रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में हर स्कूल से दो-दो बच्चें भाग ले रहे है। इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में लड़कियों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेना ही एक बहुत बड़ी बात होती है। हार जीत कोई बड़ी बात नहीं है। खेलों से बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहता है। इस मौके पर काफी संख्या में स्कूली बच्चें व गांववासी मौजूद रहे।