भारत विकास परिषद् श्री राधाकृष्ण शाखा ने करवाई प्रतियोगिता
करनाल विजय काम्बोज । भारत विकास परिषद् श्री राधाकृष्ण शाखा ने सोमवार को उज्ज्वल पब्लिक स्कूल विकास कालोनी रांवर रोड में मेहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रकल्प के प्रमुख निधि चौधरी रहे। इस प्रकल्प के मुख्य अतिथि प्रियंका काठपाल प्रांतीय संस्कार संयोजक भारत विकास परिषद् रहे। इस प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दीपक कश्यप ने निर्णायक की भूमिका निभाई और बच्चों को जरूरी टिप्स भी दिए। टीम क्रमांक 4 मानवी और राखी प्रथम स्थान पर, टीम क्रमांक 12 और 14 की महरीन, तपस्या, मधु व सकीना दूसरे स्थान पर रही। उज्ज्वल स्कूल के प्रिंसिपल रमेश ने इस प्रतियोगिता के लिए भारत विकास परिषद का आभार प्रकट किया और बताया कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस कार्य में विद्यालय की अध्यपिकाएंज्योति, शिखा व रेणु ने भी सहयोग किया। शाखा अध्यक्ष उमेश तनेजा ने उज्ज्वल स्कूल के प्रबंधन का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। बच्चों को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर शाखा सदस्य सरिता तनेजा व विक्रम भी उपस्थित रहे। शाखा सचिव देवेन्द्र रोहिल्ला ने बच्चों को भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया।