इन्द्री विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर की दावेदारी, जीत का भरोसा दिलाया
बीेजेपी ने हमेशा से ही हमारे समाज का शोषण किया है-राष्ट्रीय प्रवक्ता ड़ोली शर्मा
इन्द्री विजय काम्बोज |
इन्द्री की ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता ड़ोली शर्मा ने वशिष्ठ अतिथि व हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव प्रवीन अत्री ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन में पहुंचनें पर दोनों अतिथियों का इन्द्री ब्राह्मण सभा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। दोनों अतिथियों को पगड़ी व शाल पहनाकर व मौंमेटों देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंच का संचालन राजेश कलसौरा ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ड़ोली शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही ब्राहण समाज को सम्मान दिया है। करनाल लोकसभा से सबसे ज्यादा बार ब्राह्मण समाज के लोगों को ही टिकट दी गई। अब तक हुए कुल 17 बार के चुनावों में कांग्रेस ने 14 बार ब्राहण समाज के नेताओं को टिकट दी है। शर्मा ने कहा कि हमारा समाज आपसी भाईचारे में यकीन रखता है ओर सभी बिरादरियों को साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि बीेजेपी ने हमेशा से ही हमारे समाज का शोषण किया है। समाज को बांटकर राजनीति की है। बीजेपी के शासनकाल में किसानों, महिलाओं व युवाओं पर अत्याचार हुए है। परिवारवाद को बढ़ावा दिया गया। विकास के नाम पर केवल कोरी घोषनाएं ही हुई। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षो से बीजेपी द्वारा हरियाणा में ब्राहण समाज की अनदेखी की जा रही है। हमारी कुल भागीदारी के अनुसार हमें प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दिनों में बीजेपी ईड़ी का डऱ दिखाकर नेताओं को धमकाती है लेकिन कांग्रेस पार्टी ईडी से डऱने वाली नहीं है। प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है ओर आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब की बार जितना ज्यादा हो सकेगा ब्राहण समाज को प्रतिनिधित्व दिलाया जायेगा। इन्द्री के कांग्रेस पार्टी की टिकट का दावा ठोंकनें वाले प्रदीप अत्री ने कहा कि वो पार्टी के ईमानदार सिपाही है ओर अपना दावा इन्द्री विधानसभा के लिए कर रहे है। उन्होंने कहा कि यदि अब की बार मुझे पार्टी इन्द्री से टिकट देती है तो वो सभी बिरादरियों के सहयोग से यह सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी की झोली में ड़ालने का काम करेगें। अत्री ने कहा कि पिछले दस सालों में बीजेपी सरकार ने प्रदेशवासियों को पोर्टल में ही उलझाएं रखा। यह सरकार पोर्टल की सरकार बन कर रह गई थी। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर इन पोर्टलों को समाप्त किया जायेगा। युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर प्रदान किये जाऐगें। सौ-सौ गज के प्लाटों वाली योजना को फिर से लागू किया जायेगा। अत्री ने कहा कि यदि आप सब के सहयोग से वो जीतते है तो इन्द्री को नंबर वन बनाने का काम किया जायेगा। इन्द्री को शिक्षा का हब बनाया जायेगा। लड़कियों के लिए कालेज, धनौरा एस्केप पानी की समस्या को दूर किया जाएगा ओर सडक़ों का नवनिमार्ण करवाया जायेगा। तहसीलों से भ्रष्टाचार को समाप्त किया जायेगा। परिवहन व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा। रेलवे लाईन शुरू की जायेगी। अत्री ने कहा कि ओर जो भी समस्याएं हल्के की होगी उनको पूरी मुस्तैदी के साथ ठीक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि पार्टी अबकी बार ब्राहण समाज को इन्द्री से टिकट अवश्य देगी। इस मौके पर प्रधान सुरेन्द्र भूषण शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ओर भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी ब्राहण समाज के जिस भी किसी भी उम्मीदवार को टिकट देगी उसका पूरजोर समर्थन किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले राम पिचौलिया, ड़ा. ज्ञान चंद शर्मा, श्याम मुरारी, सुरेन्द्र शर्मा, जोनी शर्मा, राजेन्द्र शर्मा उड़ाना, राजेश, विजय शर्मा, लाजपत शर्मा, प्रदीप काला, रामलाल, मांगे राम, सोमदत्त शर्मा, जनार्धन शर्मा, अखिलेश गौतम, नरेन्द्र पासवान, बृजभूषण सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।