करनाल विजय काम्बोज। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा तीसरी से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों में निपुण मिशन कार्यक्रम के तहत लेखन कुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षक दिवस पर जिला करनाल के सभी विद्यार्थी पत्र लेखन सीखने से लेकर पत्र पोस्ट की गतिविधियां करेंगे। जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों में लेखन कौशल को विकसित करने के लिए विभाग का यह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि पत्र लेखन कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए अध्यापक पत्र को सीखाने से लेकर पत्र पोस्ट करवाने तक की गतिविधि में शामिल होंगे। जिला एफएलएन कोऑर्डिनेटर विपिन कुमार ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों के लिए सम्मान प्रकट करने के लिए विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर 30 अगस्त से 5 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सभी विद्यालयों द्वारा नियमित पत्र लेखन गतिविधियों की जा रही हैं या नहीं इसके लिए सभी एबीआरसी एवं सीआरपी को स्कूलों को निरीक्षण करने के सख्त आदेश दिए गए हैं।
बॉक्स
डे वाइज पत्र लेखन गतिविधियां इस प्रकार से होंगी
30 अगस्त 2024 को शिक्षक छात्रों को चर्चा में शामिल करके विस्तार से शिक्षक की भूमिका के बारे में बताएंगे। 31 अगस्त को पोस्टकार्ड अंतर्देशीय पत्र कागज जिस लिफाफे में डाला जा सके नमूना प्रदान करेंगे। 2 सितंबर को विद्यार्थी शिक्षक के साथ डाकघर का भ्रमण करके पिन कोड लिफाफा पत्र बॉक्स के बारे में जानेंगे। 3 सितंबर को दोपहर पूर्व विद्यार्थी अपने शिक्षकों की मदद से ड्राफ्ट की प्रूफ रीडिंग करेंगे। 3 सितंबर दोपहर बाद विद्यार्थी अपने शिक्षक की मदद से ड्राफ्ट सुधारने के बाद अंतिम संस्करण को साफ सुथरे ढंग से पोस्टकार्ड पर लिखेंगे। 5 सितंबर को छात्रों को पत्र लेखन गतिविधि में भाग लेने के अपने अनुभवों पर चिंतन करते हुए निबंध लिखेंगे। इसके बाद छात्रों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।