इन्द्री विजय कांबोज ।। हरियाली युवा संगठन द्वारा एक मींटिग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष केहर सिंह ने की। इस बैठक में संगठन द्वारा किए सामाजिक कार्यो जैसे पर्यावरण संरक्षण,मतदाता जागरूकता,स्वच्छता,स्वास्थ्य, एंव नशा जैसी समस्याओं व संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष सूरजभान बुटानखेड़ी ने कहा कि प्रदेश में संगठन का विस्तार किया जाएगा। सभी जिला,हल्कों में संगठन की कोर कमेटी स्थापित जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग संगठन से जुडक़र देश उत्थान में कार्य कर सकेगें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति समाजिक बुराईयो को दूर करने का बीड़ा उठा ले तो वे देश को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ सकते है। उपाध्यक्ष केहर सिंह ने बताया कि संगठन पूरे प्रदेश में मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए जागरूक करेगा। क्योंकि मतदान करना अधिकार है और कर्तव्य भी। जब हम दूसरे अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष करते हैं तो मतदान के अधिकार का प्रयोग करने में क्यों संकोच करते हैं? चुनाव में मतदान करने का मौका 5 साल के बाद मिलता है। यह अवसर हमें गंवाना नहीं चाहिए बल्कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करके अपने आप को गौराान्वित महसूस करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली में जनता सर्वोपरि होती है और एक-एक वोट का बड़ा महत्व होता है इसलिए सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। महासचिव रवि कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको कदम उठाने होंगे। पेड़ लगाना अपनी एक सामाजिक जिमेवारी समझना होगा। मेरी अपील है कि द्य वट वृक्ष को काटकर वन्य जीवों को क्षति न पहुंचाई जाए क्योंकि ये राष्ट्र की धरोहर है। वट वृक्ष वाले मामले में ग्राम पंचायत, प्रशासन संज्ञान ले। इस मौके पर पदाधिकारी हंसराज, संदीप खैरी,विजय कश्यप बुटानखेड़ी,कोमल रानी,रवि कुमार, सूरज,सुरेंद्र कुमार,शीतल, केहर सिंह आदि उपस्थित रहे।