इन्द्री विजय काम्बोज || रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दल व उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार चुनाव संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करें। किसी भी ढंग से आदर्श चुनाव संहिता की उल्लंघना ना करें अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पार्टियों के लिए जनसभा, रैली, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि को लेकर प्रशासन द्वारा स्थान निर्धारित किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी सुरेन्द्र पाल ने बताया कि नगरपालिका इन्द्री की सीमा में राजनीतिक दल अनाज मंडी इंद्री तथा स्टेडियम ग्राउंड कलरी जागीर, स्टेडियम ग्राउंड गढ़ी जाटान, स्टेडियम ग्राउंड गढ़ी बीरबल नजदीक पावर हाउस ग्रामीण क्षेत्र की रैलियों के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पालिका इंद्री की सीमा में होर्डिंग व पोस्टर के लिए बस स्टैण्ड नजदीक पोस्ट ऑफिस,नजदीक पुराना पटवार खाना, नजदीक सिविल हॉस्पिटल चौक, नजदीक वाल्मीकि चौक, गोल मार्किट नगरपालिका, नजदीक शनि मन्दिर एमआईटीसी ड्रेन, प्राथमिक पाठशाला के पास वार्ड नं 05 रामगढ़ छानो में स्थान निर्धारित किए गए हैं।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में होर्डिंग्स, फैलक्स व बैनर आदि के लिए गांव खुखनी में स्वास्थ्य केन्द्र के पास, हनौरी में बस स्टैण्ड के पास, नठौडी में ग्राम सचिवालय के पास,शेरगढ खालसा में मेन सडक़ चौक के पास, कलसौरा में बस स्टैण्ड के पास, सातडी में ग्राम सचिवालय चौक, कांदराबाद में बस स्टैण्ड के पास, बुढनपुरा बांगर में बस स्टैण्ड के पास चौक, बीड भादसो में जरनल चौपाल के पास, खेडा में सामुदायिक केन्द्र व पंचायत घर के पास, इस्लामनगर में पार्क के पास, कलरी जागीर में गुरूद्वारा के पास चौक, धुमसी में स्कूल मोड पर, पटहेडा में पशु अस्पताल के पास, जैनपुर साधान में ग्राम सचिवालय के सामने, कलरा जागीर में एससी चौपाल के पास, शेखपुरा खादर में स्कूल के पास चौक पर, कैहरबा में मेन सडक़ चौक पर, छपरियों में बीसी चौपाल के पास, मनोहर पुर में मेन सडक चौक पर, मुरादगढ, सामुदायिक केन्द्र चौक पर, गढपुर खालसा में मेन सडक़ चौक पर, हंसुमाजरा में स्कूल के पास चौक पर, हैबतपुर में जरनल चौपाल के पास स्थान निर्धारित किए गए हैं।
इसी प्रकार गांव पंजोखरा में रोड चौपाल के पास, मटक माजरी में पंचायत घर के पास, गुमटो में पंचायत घर के पास, उडाना में गडरिया चौपाल के पास, छापरा मुस्र्तका में पुराने पंचायत घर के पास, शाहपुर में पंचायत घर के पास, फाजिलपुर में बस स्टैण्ड मेन सडक़ चौक पर, ब्याना में पंचायत घर के पास चौक, बदरपुर में बस स्टैण्ड मेन सडक़ चौक, बीबीपुर ब्राह्मïान में स्कूल के पास चौक, गढीबीरबल में बस स्टैण्ड मेन चौक, ननदी खालसा में कुम्हार चौपाल के पास, रसूल में गुगा माडी के पास, गांधी नगर में एससी चौपाल के पास, नन्हेडा में पंचायत घर के पास चौक, कलरी खालसा में इस्लाम नगर सडक चौक के पास, गढी साधान में सडक़ के पास मेन चौक पर, टपरियो में सामुदायिक केन्द्र चौक, बुढनपुर खालसा में सामुदायिक केन्द्र चौक पर, धानो खेडी में मेन सडक़ चौक पर, दमनहेडी में गुरूद्वारे के पास चौक पर, फूंसगढ में बारात घर के सामने, गढी जाटान में बारात घर चौक, भौजी खालसा में बस स्टैण्ड के पास, गांव भादसो में मन्दिर के पास चौक पर, रैयतखाना में सचिवालय के पास, बीड रैयतखाना में शिव मंदिर के पास, बुटानखेडी में स्कूल के पास चौक में, रामपुरा में सामुदायिक केन्द्र चौक, चौगांवा में सचिवालय के पास, उमरपुर में कश्यप चौपाल के पास, राजेपुर में बारातघर के सामने चौक पर होर्डिंग्स, फैलक्स व बैनर आदि के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि खेडी मानसिंह में स्कूल के पास, गढी गुजरान में पंचायत घर के पास जनेसरो में नौलेज सैंटर के पास, जोहड माजरा में सामुदायिक केन्द्र चौक, शेखपुरा बांगर में वृद्घाश्रम चौक में, खानपुर में बैरागी चौपाल चौक, सवरन माजरा में सचिवालय के पास, मुखाली में स्कूल के पास चौक, मुखाला में मन्दिर के पास चौक, चन्द्राव में हरिजन चौपाल के पास, गोरगढ में पंचायतघर के पास, बुटेडी में स्कूल के पास चौक, इन्द्रगढ में बस स्टैण्ड मेन सडक़ चौक, समौरा में बस स्टैण्ड मेन सडक़ चौक, बीबीपुर जाटान में रामलीला ग्रांउड में, नौरता में मेन सडक़ चौक, खेडी जाटान में स्कूल के पास चौक, मनकमाजरा में मेन सडक़ चौक, लबकरी में बस स्टैण्ड मेन सडक़ चौक, मुसेपुर में स्कूल के पास चौक, गढपुर टापू में मेन सडक़ चौक, तुसंग में मेन सडक़ चौक, धनौरा जागीर में मेन सडक़ चौक पर होर्डिंग्स, फैलक्स व बैनर आदि के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं।