इन्द्री विजय कांबोज।।
पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल में जिला स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य संजय कुमार और स्टाफ सदस्यों द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस बारे मेंं जानकारी देते हुए पीटीआई बृज भूषण ने बताया कि विद्यालय की होनहार छात्राओं ने करनाल कर्ण स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था जिसमें 1500 मीटर दौड़ में अनीता ने प्रथम स्थान और मानसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही 800 मीटर दौड़ में सिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेगें। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने कहा खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है। हमारा मानसिक तनाव कम होता है और हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते हैं। हमें नियमित रूप से खेलने का समय निकालना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को स्वस्थ, सुखी और सफल बना सकें। इस अवसर पर प्राध्यापक मनोज कुमार, शमशेर सिंह, श्यामलाल, सुभाष ,संस्कृत अध्यापक वेदपाल, रवि गांधी, कंप्यूटर टीचर देव कश्यप, प्राध्यापिका पूजा, नीलम, सचिन, मीना, मीनाक्षी, बृज भूषण, अनिल, देवी शरण, विकास मित्तल, संदीप, शिवदत्त, रमन, अमरजीत सहित सभी स्टाफ स्टाफ सदस्यों ने विजेता खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।