इन्द्री विजय काम्बोज
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल इन्दी में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसे स्कूल प्रबंधक विजय अनेजा व सभी स्टाफ सदस्यों ने सैल्यूट किया। इस मौके पर स्कूल में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने खूब सराहा। इस मौके पर स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रबंधक विजय अनेजा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बड़े गौरव का दिन है। हजारों शूरवीर देशभक्तों के बलिदानों की बदौलत ही हमें आजादी मिली है। हम अंसख्य शूरवीरों के बलिदानों की बदौलत ही अपनी गुलामी की बेडि?ों को तोडऩे में सफल हो सके है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के शूरवीरों के बलिदानों को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है जिसे पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिन पूरे भारत में झंड़ा फहराने, परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। विदेशों में भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों का सहयोग रहा।
बाक्स
78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर इन्द्री की अनाज मंड़ी में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक रामकुमार कश्यप ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनेजा स्कूल के दर्जनों बच्चों ने अपनी शानदार देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति दी जिसे सभी ने खूब सराहा। विधायक रामकुमार कश्यप व एसड़ीएम अशोक कुमार ने अनेजा स्कूल के बच्चों को शानदार प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक विजय अनेजा व प्रिंसीपल संजू भाटिया ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी को बधाई दी।