करनाल || पुलिस अधीक्षक करनाल मोहित हाण्डा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में इन्द्री थाना पुलिस द्वारा घर से चोरी के एक मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए कामयाबी हासिल की है। दिनांक 08.08.2024 को थाना इन्द्री में प्राप्त शिकायत में पिड़ित ने बताया कि बिति रात उसके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लाखों रूपये के सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ली है। जिस संबंध में थाना इन्द्री में मुकदमा नंबर 475 दिनांक 08.08.2024 धारा 305, 331(3) भा.न्या.सं. के तहत दर्ज किया गया व प्रबंधक थाना द्वारा मामले की जांच कर आरोपीयों को पकड़ने की जिम्मेवारी उप निरीक्षक लखविन्द्र सिंह को सौंपी गई। जिन्होंनें तुरंत मामले की जांच शुरू की व कड़ीयों को जोड़ते हुए दिनांक 08.08.2024 को देर शाम कस्बा इन्द्री क्षेत्र से आरोपी….. अशोक कुमार पुत्र सोमा वासी वार्ड नं0 11 शोरगिर मौहल्ला, इन्द्री को गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
प्रबंधक थाना इन्द्री निरीक्षक भगवान ने कहा कि 24 घंटे से भी कम समय में उनकी टीम ने आरोपी को काबू किया व उसके कब्जे से चोरीशुदा…… 02 चुड़ी सोना, 06 अंगुठी सोना, 02 जोड़े सोने की बालियां, 01 चेन चांदी की, 08 जोड़े चांदी के नजर कंडे व 22,350 रूपये नकद बरामद किए गए। उन्होंनें कहा कि जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी पहले भी चोरी के दो मामलों में जेल जा चुका है और वह अपने अमीर शौंक पूरे करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। उन्होंनें कहा कि आज आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उसे न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।