डीएसपी यातायात सोनू नरवाल द्वारा ईआरवी पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर दी गई बधाई
करनाल विजय काम्बोज || जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (SERC) , पंचकुला द्वारा प्रत्येक माह में राज्य के सभी जिलों में से डॉयल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर *”बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ” चुनकर सम्मानित किया जाता है और उनके कार्य को “सफलता की कहानियां – हरियाणा 112” की पुस्तिका में प्रकाशित किया जाता है।
इस सूची में जिला करनाल की थाना रामनगर की डॉयल 112 ईआरवी-429 पर तैनात पुलिसकर्मी एसआई सतीश कुमार, एसपीओ जयकुमार और एसपीओ रामपाल सिंह को अच्छा कार्य करने के लिए जुलाई माह के लिए बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ और थाना घरौंडा की डॉयल 112 ईआरवी-416 पर तैनात पुलिसकर्मी एसआई बीरबल, एसपीओ प्रदीप और एसपीओ विजयपाल को अच्छा कार्य करने के लिए सितंबर माह के लिए *बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ* के लिए चुना गया है। और जिला की इन दोनों ईआरवी पुलिसकर्मियों के अच्छे कार्यों की कहानी राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (SERC), पंचकुला द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पुस्तिका “सफलता की कहानियां – हरियाणा 112 में प्रकाशित की जाएगी।
इस अवसर पर डीएसपी यातायात सोनू नरवाल द्वारा दोनों ईआरवी के पुलिसकर्मियों को SERC, पंचकुला द्वारा सम्मानित होने पर आज अपने कार्यालय पर बुलाकर बधाई दी गई और सभी को आगे भी इसी तरह समर्पण भाव से आमजन की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।