यमुनानगर विजय कांबोज।। मीडिया वेलबिग एसोसिएशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का, मीडिया वेलबिग एसोसिएशन की लंबे समय से लंबित दो मांगों को स्वीकार किए जाने के लिए धन्यवाद किया है ।संगठन के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मेहता ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, जिला अध्यक्ष देवी दास शारदा ने कहा कि मीडिया वेलबिग एसोसिएशन लंबे समय से मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग कर रही थी की हरियाणा में पत्रकारों को पेंशन परिवार में एक की बजाय अगर परिवार का कोई दूसरा सदस्य भी पत्रकार है तो उसको भी दी जाए वह स्वीकार कर ली गई है ।इसके अलावा पत्रकारों पेंशन ले रहे पत्रकारों के खिलाफ अगर कोई आपराधिक मामला दर्ज होता है तो पेंशन बंद करने का प्रावधान था वह भी समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का जहां इन दो मांगों को मानने के लिए धन्यवाद किया गया है वहीं पेंशन ₹30000 प्रति माह किए जाने और पत्रकारों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दिए जाने, पत्रकारों को परिवहन सेवाओं में 4000 किलोमीटर की अवधि को असीमित करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि क्योंकि अभी आचार संहिता कुछ समय में लग जाएगी इसलिए पत्रकारों की बाकी मांगों पर भी तुरंत अमल किया जाए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हालांकि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को पेंशन के मामले में बढ़ोतरी किए जाने के संकेत दिए हैं लेकिन मीडिया वेलबिग एसोसिएशन चाहती है कि यह घोषणा जल्द से जल्द होकर उसे लागू किया जाए ताकि हरियाणा के पत्रकारों को इसका लाभ मिल सके।