पूर्व राज्य मंत्री संदीप सिंह ने जरूरतमंद परिवारों में वितरित किए 19 लाख 87 हजार की राशि के चेक

पिहोवा 8 अगस्त पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक संदीप सिंह की तरफ से जरूरतमंद परिवारों एवं सामाजिक धार्मिक संस्थाओं में आर्थिक सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में लोगों को चेक देते हुए पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक संदीप सिंह ने कहा कि आम आदमी की छोटी-छोटी जरूरतें होती हैं। जिन्हें पैसे के अभाव में वे पूरी नहीं कर पाते। किसी को मकान बनाना है, किसी को बीमारी का इलाज तो किसी को बच्चों की फीस भरनी है। ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच को आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में चल रही सरकार की योजनाओं के तहत लोगों की मदद की जाए। स्वैच्छिक कोटे से भी लोगों की मदद की जाए।
उन्होंने कहा कि पिछले पौने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने करोड़ों रुपए की राशि आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों में वितरित की है। उनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक महीने जरूरतमंद परिवारों तक आर्थिक सहायता राशि पहुंचाई जाए। इसी कड़ी में गुरुवार को भी ऐसे परिवारों में लगभग 19 लाख 87 हजार रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए।  पूर्व राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जरूरतमंद एवं दीन दुखी की सेवा इंसान का पहला कर्तव्य है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान के लिए भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!