छात्राओं ने लगाई मनमोहक प्रदर्शनी, प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

केवीए डीएवी महाविद्यालय में दो दिवसीय उद्यमशील दीपावली मेला आयोजित
करनाल विजय काम्बोज ||  केवीए डीएवी महाविद्यालय में दो दिवसीय उधमशील दिवाली मेला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. तरविंद्रजीत कौर चेयरपर्सन होम साइंस विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र और कॉलेज प्राचार्य मीनू शर्मा ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं की कला की खूब सराहना की और कहा कि छात्राओं को रोजगार प्राप्ति के काबिल बनाना ही शिक्षा का मौलिक अधिकार है। इस अवसर पर होम साईंस बीएसी फैशन डिजाइनिंग, बीवाक फैशन टैक्रालॉजी, फूड साईंस क्वालिटी कंट्रोल और कॉस्मेटोलोजी की छात्राओं ने अर्न व्हाइल यू लर्न स्कीम के अंतर्गत अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

छात्राओं ने विभिन्न स्टाल लगाए जिसमें दीया मेकिंग, रंगोली, कलर तोरन, हैंड मेड ज्वेलरी, ऊनी वस्त्र, बैड शीट्स, शगुन लिफाफे, जूट बैग, जैल कैंडल आदि की प्रदर्शनी लगाई। छात्राओं द्वारा कैकेटेरिया का भी आयोजन किया गया जिसमें कॉलेजस्टाफ और छात्राओं के लिए दही भल्ले, जलजीरा, बेल पुरी, गोलगप्पे, चॉकलेट्स, बिस्कुट, शेक्स और विभिन्न प्रकार की मिठाईयां बनाई गई। इस कार्यक्रम में मेहंदी प्रतियोगिता, ज्वेलरी मेकिंग, थाली डेकोरेशन और टाई एंड डाई का भी आयोजन किया गया। समापन समारोह में कॉलेज प्रिंसिपल ने गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष लखविंद्र कौर, अध्यापिकाओं और छात्राओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में भी एैसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापिका मनी, हिमानी, रेणुका, सुष्मिता, प्रीती, रीना, अमनदीप, शैली, रिया, रीना गुप्ता, नवनीत कौर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!