इन्द्री ।। शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटक माजरी में हरियाली तीज प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विभिन्न संकायों के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर कक्षा नवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के रमेश कांबोज ने कहा कि हरियाली तीज का त्यौहार खुशियों और प्रसन्नता से भरा है और हमें इस त्यौहार को बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाना चाहिए ताकि हम सभी अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहे। उन्होंने बताया कि मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 12वीं कला संकाय की छात्रा तनु ने, दूसरा स्थान कक्षा 12वीं की विज्ञान संकाय की छात्रा मनदीप ने व तृतीय स्थान कक्षा 11वीं वाणिज्य संख्या की छात्रा खुशी ने हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय की छात्रा पूर्वा व नौवीं कक्षा की विद्यार्थी खुशी ने हासिल किया। इन सभी विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से पांचवी कक्षा के छात्रों ने झूला झूल कर हरियाली तीज का उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती निशा वर्मा और अन्य शिक्षकगणों का बहुत सहयोग रहा।