मुलाना,(जयबीर राणा थंबड)
सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है, इस दौरान श्रद्धालु कावड़ यात्रा लेकर चलते हैं और यह कांवड़ यात्रा शिव और भक्त के बीच अटूट प्रेम का संकल्प है। यह शब्द भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने कहे। भाजपा के जिला प्रधान मंदीप राणा आज मुलाना में कांवड़ शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे। उन्होंने सभी आयोजकों और कांलड़ शिविर में पधारने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मंदीप राणा ने कहा कि कंधे पर गंगाजल लेकर भगवान शिव पर चढ़ाने की परंपरा, कांवड़ यात्रा कहलाती है। कांवड़ का मूल शब्द कांवर है जिसका सीधा अर्थ कंधे से है। सावन में शिव भक्त अपने कंधे पर पवित्र जल का कलश लेकर पैदल यात्रा करते हुए प्रसिद्ध शिवलिंगों तक पहुंचते हैं। कांवड़ ले जाने के पीछे अपना-अपना संकल्प होता है। कुछ लोग खड़ी कांवड़ का संकल्प लेकर चलते हैं, वह पूरी यात्रा में जमीन पर कांवड़ नहीं रखते।
भगवान शिव के पवित्र सावन महीने में शिवरात्रि पर शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार से गंगा जल ले कर पहुंच रहे शिव कावड़ियों के लिए मुलाना में विक्की गौरी की टीम व उनकी साथी युधवीर रामपुर,हेमंत शर्मा, लाड़ी,सुनील खेड़ा,जोगिंदर सिंह,जयपाल कौशल,शिव कुमार,नरेश राणा ने बहुत योगदान दिया।