पिराई सत्र जल्द शुरू करने व गन्ने का रेट बढ़ाने बारे सौंपा मांग पत्र

शाहाबाद मारकंडा, 6 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): भारतीय किसान यूनियन चढूनी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शुगर मिल परिसर में शुगर मिल को जल्द शुरू करने व गन्ने के रेट को बढ़ाने बारे बैठक की। भाकियू के मीडिया प्रभारी राकेश बैंस ने बताया कि यूनियन द्वारा प्रबंध निर्देशक को पत्र लिखा गया है जिसमें पिराई सत्र को जल्दी शुरू करने बारे मांग की गई है और गन्ने के रेट को 450 रूपए प्रति क्विंटल किए जाने, किसानों की गन्ने की पेमैंट 14 दिन में किए जाने व आपदा के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा जल्द दिए जाने की मांग की गई है। बैंस ने बताया कि मिल प्रशासन द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया है कि 21 नवम्बर से मिल का पिराई सत्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा चेतावनी दी गई है कि अगर 21 नवम्बर से मिल शुरू नहीं हुई तो 24 नवम्बर को बड़ी पंचायत कर कठोर फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर प्रधान कृष्ण कुमार कलालमाजरा, प्रधान हरकेश खानपुर, ब्लॉक युवा प्रधान पंकज हबाना, ब्लॉक शहरी प्रधान पवन बैंस, सुरजीत सिंह, देवीलाल, उपकार सिंह, बलविंद्र सिंह, रामपाल, अशोक, जगमाल सिंह, हरजीत सिंह सहित भाकियू कार्यकर्ता व किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!