लाडवा उपमंडल में जोश व हर्षोल्लास से मनाया गया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,
लाडवा 21 जून (नरेश गर्ग): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपमंडल प्रशासन व आयुष विभाग की ओर से उप-मंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आईजीएन कालेज लाडवा में किया गया। योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे डीएनटी बोर्ड के चेयरमैन जय सिंह पाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के उपरांत सैकड़ों लोगों संग योग कर शरीर व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
चेयरमैन जय सिंह पाल ने कहा कि योग से सभी रोग दूर भागते हैं, इसलिए हमें अपने शरीर और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योग अपनाना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा का वास होता है। भारत की प्राचीन पद्घति योग अब विश्व भर में प्रचलित हो चुकी है। देश-विदेश में लोग अपनी दिनचर्या में योग को शामिल कर मानसिक व शारीरिक रूप से स्वयं को मजबूत बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पिछले 50 से भी ज्यादा सालों से नियमित रुप से योगा करते है और देश व समाज के लिए 24 घंटे कार्य करते है। इस उर्जा का सारा श्रेय प्रधानमंत्री ने योग को ही दिया है। योग पूरी मानवता के लिए कल्याणकारी है। राष्ट्रगान के साथ योग दिवस कार्यक्रम का समापन हुआ। वहीं मौके पर एसडीएम नसीब कुमार, नायब तहसीलदार बलकार सिंह, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता, बीईओ हरप्रीत कौर, मार्किट कमेटी लाडवा सचिव संत कुमार, आईजीएन कॉलेज के प्रिंसीपल कुशल पाल, डा. गणेश दत्त शर्मा सहित शहर के लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।