लाडवा 21 जून (नरेश गर्ग): लाडवा की श्री अग्रवाल सभा, महिला एवं युवा इकाई लाडवा द्वारा भारतीय योग संस्थान इकाई लाडवा के सानिध्य मे और शहर की समाजिक संस्थाओ ने मिलकर 10वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस लाला जमना दास अग्रवाल पार्क लाडवा मे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और मुख्यातिथि अंकुश गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
अग्रवाल सभा के प्रधान दुर्गेश गोयल ने बताया की प्रतिदिन योग करने से मन शांत और शरीर स्वस्थ रहता है। योग करने से शरीर को कई प्रकार की बीमारियों से निजात मिलती है। उन्होंने योग की शक्ति बारे बताया कि निरंतर योग शरीर को तंदरुस्ती प्रदान करता है, पड़े हुए इंसान को बैठा देता है, खडे को चला देता है और चले को दौड़ा देता है। अरविन्द सिंघल ने श्री अग्रवाल सभा की ओर से इसमे शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। साथ ही साथ लाडवा की उन सभी संस्थाओ का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने कार्यक्रम मे सहयोग किया। कार्यक्रम पंजाबी सभा के प्रधान राकेश खुराना, लायंस क्लब के प्रधान विशाल गगर्, महिला अग्रवाल सभा की प्रधान उषा गोयल, भारत विकास परिषद के प्रधान नवनीत गोयल, रोटरी क्लब के प्रधान अंकुर गुप्ता, सुनील गर्ग, भारतीय योग संस्थान लाडवा इकाई से डॉ. अमृत गर्ग, जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा, जिलामंत्री पवन सैनी, जिला उपाध्यक्ष संदीप गर्ग, हेमंत सैनी, स्वीटी कंसल, इन्नरवहील क्लब की प्रधान अंजलि गोयल इत्यादि के साथ साथ सहयोगी संस्थाओ के सदस्य शामिल रहे।