लाडवा 21 जून (नरेश गर्ग): लाडवा के महाराजा अग्रसेन चौक के नजदीक के दुकानदारों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिठाई बांटकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
दुकानदार डॉ. मनोज गर्ग ने कहा कि 21 जून को पूरे देश में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो यह योजना शुरू की गई है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि हम सभी को योग करना चाहिए। वहीं इस अवसर पर दुकानदारों द्वारा लोगों को लड्डू की मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर हैप्पी जिंदल, संदीप गोयल, नरेश गर्ग, श्यामलाल, कमल वर्मा, संदीप गुप्ता, सुमित, आयुष आदि उपस्थित थे।