अर्ली स्टेप प्रीस्कूल के बच्चों ने ऑनलाई योग कर मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
लाडवा 21 जून (नरेश गर्ग): शुक्रवार को लाडवा के के महावीर कॉलोनी में स्थित अर्ली स्टेप प्री स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों ने दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अपने घर रहकर ऑनलाइन योग किया, तो वही स्कूल स्टाफ ने स्कूल में अंतरराष्ट्रीय दसवां योग दिवस मनाया।
स्कूल की प्राचार्य सोनिया गोयल ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 वर्ष पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाने की घोषणा की थी, जो निरंतर पिछले 10 सालों से 21 जून को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। उसी कड़ी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने घर पर रहकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इसके साथ-साथ स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले पूरे स्टाफ ने स्कूल में योगासन कर योग दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और हमें प्रतिदिन सुबह वह शाम के समय योग जरूर करना चाहिए। वहीं मौके पर सुनीता, सोनिया, ममतेश, गीता, रेखा, मिस्ठी, चंचल सहित स्कूल स्टाफ ने योग किया।