इंद्री विजय कांबोज।। शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चौहान आई केयर सेंटर की ओर से आंखों की जांच और दांतों की जांच का नि:शुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के आंखों और दांतों की जांच की । इस कैंप में दांतों की जांच के लिए डॉक्टर तालिका व डॉक्टर अक्षित ने विद्यार्थियों के दांतों की जांच व देखभाल के बारे में बताया और उनको नि:शुल्क दवाइयां भी प्रदान की । आंखों की जांच के लिए डॉक्टर उपासना और डॉक्टर बीएस चौहान उपस्थित रहे। डॉक्टर चौहान ने बच्चों को आंखों की देखभाल के लिए बताया कि हम किस प्रकार से अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रमेश कांबोज व कंवरलाल कांबोज जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति खरबंदा जी ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी नि:शुल्क कैंप विद्यालय में लगवाते रहेंगे। प्रधानाचार्या ने कहा है कि इस प्रकार के कैंप लगवाने से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और उनको किसी प्रकार की पढ़ाई में कोई समस्या नहीं आती। क्योंकि अस्वस्थ व्यक्ति किसी प्रकार के कार्य को अच्छे से नहीं कर पाता। इसीलिए विद्यार्थियों के लिए यह नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप लगवाया गया ताकि उनको पढ़ाई में स्वास्थ्य को लेकर के किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।