देश को बचाना है तो वोट की चोट मारकर बीजेपी को चलता करे-कांग्रेसी नेता

कांग्रेसी नेताओं ने इन्द्री के दर्जनों गांवों का किया चुनावी दौरा
इन्द्री विजय कांबोज
करनाल लोकसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा के पक्ष में इन्द्री के सभी कांग्रेसी नेता विधानसभा इन्द्री के गांवों में जाकर चुनावी प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी कड़ी में आज पूर्व राज्य मंत्री भीमसेन मेहता, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ड़ा. सुनील पंवार, जिला परिषद सदस्य सचिन बुढऩपुर, हल्का अध्यक्ष करम सिंह खानपुर, अंग्रेज सिंह सैनी, नाहर सिंह संधू सहित कई अन्य नेताओं ने इन्द्री के गांव नगला रोड़ान व रिंड़ल में लोगों को संबोधित कर कांग्रेस के उम्मीदवार दिंपाशु बुद्धिराजा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि पूरे देश में इंडिय़ा गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है ओर देश में पूर्ण बहुमत से गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि अगर देश को बचाना है तो आप सब इस तानाशाह सरकार को वोट की चोट मारकर भगाने का काम करे। अपने व अपने बच्चों के भविष्य के लिए बीजेपी को चलता करे।

उन्होंने कहा कि आपने बीजेपी का पिछले साढ़े नौ सालों का कार्यकाल भी देखा ओर उससे पहले हुड़ा सरकार का कार्यकाल भी देखा। हुड़ा सरकार में बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में विकास के काम हुए। घर घर तक बिजली की सुविधा देना, बिजली बिलों को माफ करना, पीने का पानी व टंकी घर तक पहुंचाना, बिजली के नए कारखाने लगाना, गन्नें व गेंहु सहित सभी फसलों का उचित भाव देना इत्यादि अनेकों विकास व जनहित के काम किए। सभी वर्ग के लोग कांग्रेसी सरकार की नीतियों से संतुष्ट थे वहीं बीजेपी सरकार में कर्मचारियों, किसानों, आशा वर्करों सहित युवाओं पर सरकार ने उनकी मांगों को मानने के बदले लाठियां मारी। किसान 13 महीनों तक अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर बैठे रहे। 700 से ज्यादा किसानों की मौत हो गई लेकिन सरकार टस से मस तक नहीं हुई। इसी प्रकार ईडी व सीबीआई का डऱ दिखाकर व्यापारियों व उद्योगपतियों को डऱाया धमकाया गया ओर जेल भी भेजा गया। उन्होंने कहा कि बीजपेी सरकार चार सौ का पार करने का नारा दे रही है ताकि पूर्ण बहुमत आने पर देश के संविधान को बदल सके। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। गठबंधन की सरकार बनने पर 6000 महीना पैंशन दी जाएगी, तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, सौ सौ गज के प्लाट, गैस सिलैंडऱ पांच सौ रूपए में दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अनेकों सुविधाएं व विकास की योजनाओं को लागू किया जाए। आप सब आने वाली 25 तारीख को कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर दिंपाशु बुद्धिराजा को विजयी बनाए। दिंपाशु बुद्धिराजा   एक युवा उम्मीदवार है जोकि आपके हकों की लड़ाई पहले भी लड़ता आया है ओर आगे भी लड़ेगा। इस मौके पर सुनील प्रोचा, अशोक कांबोज, प्रंशात अरोड़ा, यादवेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता व गांववासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!