बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हरियाणा जन सेवा पार्टी ने लोकसभा अंबाला से उतारा अपना प्रत्याशी जिसको लेकर आज पत्रकार वार्ता की गई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह पारचा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा के हमारी पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है जिसमें पब्लिक की समस्या जो भी पूर्व में रही सरकारों के दौरान रही उन सभी का समाधान कराएगी और जो बुजुर्ग पेंशन है उसको ₹5000 करने का वादा करती है
हमारी पार्टी ने किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी देने का भी वादा किया है इसी की साथ उन्होंने शाहबाद से लेकर बराड़ा तक जो के एक जिले से दूसरे जिले और दूसरे राज्य को मिलाती है रोड उसके बारे में भी बताते हुए कहा के उस रोड की हालत इतनी खस्ता है के सड़क में गड्ढे देखने के बजाय गड्डो में सड़क देखनी पड़ रही है जिस और किसी भी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया उसमे वर्तमान में सत्ता में रह रही सरकार या पूर्व में रही सरकारों का भी पूर्ण रूप से आरोप लगाए
इसी के साथ उन्होंने जनता से अपील की है के लोकसभा प्रत्याशी राकेश चौधरी को यहां से अपना प्रत्याशी घोषित किया है जिसको आप यहां सभी भारी मतों से विजय बना कर लोकसभा में भेजें जिससे आपकी समस्याओं को संसद में उठाया जाए और उनका निदान किया जा सके