शाहाबाद मारकंडा, 5 नवम्बर (सुरजीत शिवालिक): गैलेक्सी ग्लोबल एजुकेशनल ट्रस्ट के गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन में तीसरी राष्ट्रीय स्तर की अंतर स्कूल सांस्कृतिक और साहित्यिक प्रतियोगिता झलक 2023-24 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि डा. रोहताश वर्मा, डीईओ कुरुक्षेत्र रहे। विशिष्ट अतिथि एनआईटी कुरुक्षेत्र के प्रो. डा. दिनेश खंडूजा और एडवोकेट राकेश मेहता, अर्शदीप कौर, जिला विशेष युवा अधिकारी, अंबाला रहे। अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्य विजेता डा. सुरभि कठपाल और अंर्तराष्ट्रीय लोक नृत्य विजेता रिंकू सिग्नस हाई वल्र्ड स्कूल, शेरगढ़ से शिखा कोहली और सूरज कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। गैलेक्सी ग्लोबल गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कैंपस डायरेक्टर डा. सौरभ गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान में पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में 50 स्कूलों के कुल 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सिग्नस हाई वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या अंजू सुखीजा ने मुख्यातिथि, अतिथिगणों, माता-पिता, संकाय और विभिन्न स्कूल के छात्र प्रतिभागियों का स्वागत किया। गु्रप डांस में प्रथम व द्वितीय स्थान विश्वास पब्लिक स्कूल शाहाबाद व आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट ने प्राप्त किया। क्रमानुसार विश्वास पब्लिक स्कूल शाहाबाद के विद्यार्थियों ने सोलो डांस में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल में प्रथम स्थान विश्वास पब्लिक स्कूल शाहाबाद और द्वितीय स्थान एसएम जनता स्कूल बराड़ा ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग इवेंट में प्रथम और द्वितीय स्थान के दोनों पुरस्कार आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट ने प्राप्त किए। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट कैटेगरी में पहला और दूसरा पुरस्कार चन्ना भगत पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र और बीआर इंटरनेशनल स्कूल कुरुक्षेत्र को दिया गया। कार्यक्रम की ओवरऑल ट्रॉफी आर्मी पब्लिक स्कूल अंबाला कैंट ने जीती।