बाबैन,13 मई(रवि कुमार): गांव रामपुरा में युवाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूर्व विधायक शेर सिंह बड़शामी के पौत्र गगन बड़शामी ने बैठक में मुख्य रूप से शिरक्त की। इस बैठक की अध्यक्षता युवा नेता विशाल बरसोड़ ने की। इस मौके पर गांव रामपुरा के युवाओं ने गगन बड़शामी के नेतृत्व में इनैलो में शामिल होने का निर्णय लिया। इस मौके पर गगन बड़शामी के नेतृत्व में युवाकपिल, प्रिंस, प्रदीप, विकास शर्मा, साहिल, उदय, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, विरेंद्र सिंह, अनूप कुमार व अन्य युवाओं ने इनैलो में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर गगन बड़शामी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले हर ग्रामीण को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी छतीस बिरदारी के लोगों की पार्टी है जिसमें हर वर्ग के लोगों का पूरा मान सम्मा किया जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कुरूक्षेत्र लोकसभा से इनैलो प्रत्याशी के पक्ष में गांव गांव जाकर पार्टी का प्रचार करें वह अभय चौटाला के लिए लोगों से वोट की अपील करें। इस मौके पर पूर्व सरपंच मैहमा सिंह, सतबीर रामपुरा, राजेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।