जरुरतमंद बेटियों को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर : शालु जिन्दल
लाडवा 5 मई (नरेश गर्ग): जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सभी लोकसभा प्रत्याशियों व उनके परिजनों सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और सभी लुभावने वादे करने के लिए और लोगों से वोट की अपील करने के लिए पूरी तरह से मैदान में उतर चुके है। उसी कड़ी में कुरुक्षेत्र लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल की पत्नी शालू जिंदल भी लाडवा हल्के में प्रतिदिन जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर अपने पति के पक्ष में वोट की अपील कर रही है। वहीं नगर पालिका प्रधान साक्षी खुराना के कार्यालय पर जाकर उन्होंने महिलाओं से आने वाली 25 में को अपने पति भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के लिए वोट की अपील की।
वहीं नगर पालिका प्रधान साक्षी खुराना ने शालू जिंदल व मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाडवा से भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल की जीत दर्ज करवाएंगे। वहीं प्रत्याशी नवीन जिन्दल की पत्नी शालू जिन्दल ने कहा कि यशस्वी योजना के तहत उन जरुरतमंद बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं पढ़ पा रही हैं। उनकी ट्यूशन फीस का भार वे उठाएंगी जो 10वीं और 12वीं कक्षा पास करके डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहती हैं या कोई बड़ा काम करना चाहती हैं। उन्होंने दिव्यांग लोगों, खासकर बच्चों के पुनरुद्धार और विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए जिन्दल-आशा केंद्र भी खोलने की घोषणा की जहां उन्हें हर तरह के उपचार और शिक्षा दी जाएगी। शालु जिन्दल ने एक बार फिर युवाओं के लिए कौशल विद्या केंद्र खोलने की घोषणा की, जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में नवीन जिन्दल ने सगुन योजना में 10 करोड़ रुपये खर्च किये क्योंकि यहां की हर बेटी को उन्होंने अपनी बेटी माना। उन्होंने 70 हजार टॉयलेट बनाकर कुरुक्षेत्र को स्वच्छ जिला बनाने में योगदान किया। श्रीमती जिन्दल ने 25 मई को कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर नवीन जिन्दल को जिताने की अपील की, जिससे तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर विकसित भारत का सपना साकार किया जा सके। वहीं मौके पर कौशल्या खुराना, राजु खुराना, सोनिया गोयल, डा. आशा शर्मा, सविता बंसल, स्मृति खुराना, दीपक, देवराज, प्रतीक गर्ग, अमित, पवन गर्ग, ईशू कांंंंम्बोज, बबीता खुराना, प्र्रीति अरोड़ा, सुनील तोमर, संदीप गोयल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।