लाडवा हल्के के प्रत्येक गांव में जाकर युवाओं को पढाई के लिए जागरूक करना है : विक्रमजीत चीमा

बाबैन (रवि कुमार): ब्लाक समिति के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा अगर लाडवा हल्के की जनता ने मुझ पर अपना विश्वास जताया तो मै उनके विश्वास पर खरा उतरने का काम कयंगा। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के में अब तक कोई भी बड़ी सौगात इस क्षेत्र के लिए नहीं आई। चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा गांव बीड़ सुजरा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य लाडवा हल्के को चमकाना है । उन्होंने कहा कि बाबैन क्षेत्र में कई मुख्य समस्यांए है जैसे बाबैन बस स्टैंड, ट्रामा सेंटर, बाबैन में महिला कालेज होना चाहिए। लाडवा जाम की बड़ी समस्या है बायपास बनाने की मांग दशकों से हो रही है लेकिन किसी भी विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। विक्रमजीत चीमा ने कहा कि अगर लाडवा हल्के की जनता ने आर्शीवाद दिया तो सबसे पहले बाबैन में महिला कालेज बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां के साक्षर युवाओं के लिए रोजगार की आवाज उठाना तो दूरी की बात यहां की बेटियां काफी समय से राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्रतीक्षा कर रही हैं । उन्होंने कहा कि ने कहा कि विधायक किसी भी पार्टी का हो लेकिन हकों के लिए लड़ाई लडऩी होगी तभी इस क्षेत्र को वर्चस्व मिल पाएगा। चेयरमैन विक्रमजीत चीमा ने कहा कि उनका राजनीति में आने का उद्देश्य जनसेवा है और बेटियों की साक्षरता को मजबूत करना है। इसलिए उन्होंने लाडवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जाकर युवाओं को पढाई के लिए जागरूक करना है। चीमा ने कहा कि ग्रामीणों को भी जाति-पाति व धर्म से ऊपर उठकर मानवता व भाईचारे के माहौल को कायम करना चाहिए। इस मौके पर पूर्व सरपंच श्रीचंद व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!