शाहबाद की नव संकल्प रैली में लाडवा हल्के से पहुंचे हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता : जोगध्यान

बाबैन (रवि कुमार): बाबैन से शाहबाद में होने वाली नव संकल्प रैली को लेकर सैंकड़ों वाहनों का काफिला रवाना हुआ और इस काफिले को जजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व हल्का प्रधान जोगध्यान लाडवा ने बाबैन अनाज मंडी से हरि झड़ी दिखाकर रवाना किया। जजपा के वरिष्ठ नेता जोगध्यान ने बाबैन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि शाहबाद में होने वाली रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह है और आज बाबैन क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता रैली में रवाना हुए है। जोगध्यान लाडवा ने कहा कि शाहबाद की रैली कुरूक्षेत्र लोकसभा की रैली है और इस रैली में इतनी भारी संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचेगे की जो आज तक की सभी रैलियों के रिर्काड तोड़ कर नया रिर्काड बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हमेशा हर वर्ग के लोगों का भला करने का काम किया है। न्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की शाहबाद रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह है और इस रैली में हज़ारों की संख्या में लोग भाग लेंगे व युवाओं की इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी रहेगी। इस मौके पर च्प्रदप्रकाश सैनी, एंडी वैडच रामपुरा, अमन बडतौली, निर्मल बिंट, सरपंच नबाव सिंह, सीमा कश्यप मथाना, संदीप लाडा, पकज नैन, सुरेंद्र भूखड़ी, राजबीर महुवाखेड़ी, हाकम सघौर व अन्य जजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:03