काम करने वाले कार्यकत्र्ता को मिलेगा पद : संजय महाराज
बाबैन(रवि कुमार): बाबैन में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन बाबैन के रायल पैलेस में किया गया। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कुरूक्षेत्र के समन्वयक संजय महाराज व लाडवा विधायक मेवा सिंह ने मुख्यरूप से शिरक्त की। कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं के द्वारा बाबैन में लाडवा विधायक मेवा सिंह व संजय महाराज का पहुंचने पर फुल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कुरूक्षेत्र के समन्वयक संजय महाराज ने कार्यकत्र्ताओं की संगठन को लेकर कार्यकत्र्ताओं के साथ विचार विर्मश किया। संजय महारज ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा बूथ स्तर से लेकर जिला प्रधान तक कार्यकारणी को लेकर कार्यकत्र्ताओं से विचार विर्मश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा काम करने वाले कार्यकत्र्ता का ही ब्लाक प्रधान व जिला प्रधान व अन्य संगठन की जिम्मेवारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा बूथ, सेक्टर, मंडल प्रधान बनाने को लेकर कार्य चल रहा है और यह परक्रिया 30 नंबवर तक पूरी हो जाएगी और दिंबसर माह में पूरे संगठन का ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 25 बूथों का एक मंडल बनाया जाएगा और 5 लोगों का एक सैक्टर होगा। विधायक मेवा सिंह ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लाडवा हल्के का कार्यकत्र्ता सबसे मजूबत कार्यकत्र्ता है और जो जिम्मेवारी जिस कार्यकत्र्ता को दी जाएगी वह उसे बखुबी निभाने का काम करेंगा। उन्होनें कहा कि लाडवा विधानसभा में दस मंडल बनाए जाएगें और बूथ स्तर पर कार्यकत्र्ताओं को पार्टी के साथ जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठित सेना आने वाले चुनाव में भी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पूरी मेहनत करके चुनाव जीतवाने का काम करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, युवा कांग्रेस के पूव जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा, शमशेर मलिक, पूर्व मंडी प्रधान लाभ सिंह, संजीव भूखड़ी, मडी प्रधान हरिकेश सैनी, कांग्रेसी नेता राजीव गोयल, जसमेर सिंह सुनारियों व अन्य नेताओं ने मंच के माध्यम से विधानसभा प्रभारी संजय महारज के सामने अपनी बात रखी। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्त जयपाल पांचाल, हरप्रीत चीमा, शमशेर मलिक, राजीव गोयल, हरिकेश सैनी, प्रदीप ईशरहेड़ी, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला, रोहित गर्ग, राकेश खुराना, रामपाल सैनी, मामचंद प्रजापत, प्रवीन सिंगला, नैब भालड, भगवंत विर्क व अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।