हरियाणा में BJP कैंडिडेट की चुनावी सभा में हंगामा:विरोध से भड़के चौटाला; बोले- बदतमीजी नहीं, चल बाहर, जिसको वोट देना हो दे देना

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के कैबिनेट मंत्री और हिसार से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रणजीत चौटाला की चुनावी सभा में फिर विवाद हो गया। विवाद तब शुरू हुआ, जब रणजीत चौटाला ने ग्रामीणों से सिंचाई नहर को लेकर एक सवाल पूछा। इस पर ग्रामीणों के जवाब दिया। लेकिन जवाब सुनकर कैबिनेट मंत्री के तेवर तल्ख हो गए।

रणजीत चौटाला के तल्ख तेवर देख ग्रामीण उनका वीडियो बनाने लगे। इस दौरान सभा में मौजूद उनके समर्थकों ने ग्रामीणों को वीडियो बनाने से रोका। जिसके बाद धक्कामुक्की का माहौल शुरू हो गया। कुछ अन्य लोगों ने बीचबचाव कर मामले को सुलझाया। इसके बाद रणजीत चौटाला ने ग्रामीणों से कहा कि जिसको वोट देना हो तो दे देना, पर विवाद मत करो।

ग्रामीणों और BJP कैंडिडेट के बीच हुई बहस…

रणजीत चौटाला: करोड़ों रुपए के खाल (सिंचाई के लिए नाले) भाजपा सरकार ने बनाए हैं। 2-2 करोड़, 70 लाख, 20 लाख तक के खाल बनाए, बनाए हैं ना जी गांव में?
गांव वाले: नहीं जी, हमारे गांव में नहीं बने।

रणजीत चौटाला: अरे एक आदमी है, बात सुन हमसे बदतमीजी नहीं, चल बाहर। एक आदमी है, बकवास किए जा रहा है, क्या मकसद है तेरा?
गांव वाले: जबरदस्ती कर रहे हो क्या?

रणजीत चौटाला: मैं अपनी बात कहने आया हूं, आपको जिसको वोट देना हो तो देना।
गांव वाले: आप तो दबा रहे हो। आप तो MLA बज जाओगे, तब भी नहीं सुनोगे?

तस्वीरों में देखिए विवाद…

चुनावी सभा में बोलते हुए भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला।
चुनावी सभा में बोलते हुए भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला।
सभा में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का वीडियो बनाता ग्रामीण युवक
सभा में कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला का वीडियो बनाता ग्रामीण युवक
सभा में ग्रामीण के साथ धक्का मुक्की करते मंत्री के समर्थक
सभा में ग्रामीण के साथ धक्का मुक्की करते मंत्री के समर्थक

ब्राह्मणों पर भी दे चुके विवादित बयान
हरियाणा के हिसार से BJP के लोकसभा कैंडिडेट रणजीत चौटाला विवादों में घिर चुके हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि ब्राह्मण समाज ने जातिवाद फैलाया। रणजीत चौटाला ने कहा था, ‘ब्राह्मण देवताओं ने देश को ऐसा भेद दिया है कि बिना बात के बात हो जाती है। कोई इसकी जरूरत नहीं है।

20 आदमी ऐसे बैठे हैं, यदि नेपाल से कोई आदमी आये तो वह क्या बता देगा कि ये जाट हैं, मुसलमान हैं। सबकी एक ही खाल है, खाना-बिछाना एक है। बिना बात के पकड़ा दिया गया है, जिससे आज दंगे हो रहे हैं, फसाद हो रहे हैं।

चौटाला को मांगी पड़ी थी माफी
ब्राह्मण समाज को लेकर दिए बयान पर बवाल होने के बाद रणजीत सिंह चौटाला सफाई दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि समाज में ब्राह्मण सबसे अग्रणी आदमी हैं। किसी भी तरह के शुभ मुहूर्त में ब्राह्मण को सबसे आगे रखा जाता है। मैं व्यक्तिगत तौर पर भी ब्राह्मण समाज में आस्था रखता हूं।मेरे एक बयान की चर्चा है, लेकिन मैंने ब्राह्मण समाज के लिए ऐसी कोई टिप्पणी नहीं की है।

अगर मेरी जुबान फिसलने से ब्राह्मण समाज के लिए कोई गलत शब्द निकला है तो मैं उसे वापस लेता हूं। ब्राह्मण समाज सबसे अग्रणी है और मैं उनकी हमेशा इज्जत करता हूं। मैं कभी किसी के लिए छोटी या अपमानित बात नहीं कहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!