बिजली की तारों से टकराया डंपर
करंट लगने से डंपर में लगी आग ड्राइवर की झुलसने से हुई मौके पर मौत
डंपर के जैक को नीचे करना भूल गया था ड्राइवर ।
डंपर से नीचे उतरते ही करंट ने लिया अपनी चपेट में । करंट से झुलसने लगा शरीर।
बराड़ा (जयबीर राणा)
दोसड़का में रैड चिल्ली ढ़ाबे के पास दुकानों के आगे रेत उतारने आया डंपर चालक बलजीत सिंह निवासी उगाला डेरा मंगलपुर हादसे का शिकार हो गया। रविवार अल सुबह करीब साढ़े 3 बजे रेत उतारने के बाद डंपर का पिछला हिस्सा उंचा रहने के चलते डंपर बिजली की तारों की चपेट में आ गया। डंपर चालक जैसे ही स्थिति देखने उतरा को जमीन से पांव लगते ही अर्थ के चलते करंट ने डंपर चालक को झुलझा दिया और डंपर में भी आग लग गई । हादसे में डंपर चालक की करंट लगने से जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस भयानक हादसे को देखकर हर कोई सन्न था। सूचना पाकर मौके पर पंहुची फायर बिग्रेड की गाड़ी मे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक डंपर व डंपर चालक पुरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी अनुसार उगाला गांव के डेरा मंगलपुर का रहने वाला बलजीत सिंह दोसड़का में रैड चिल्ली ढ़ाबे के पास रविवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे डंपर से रेत उतारने आया था। उसने बिजली की तारों के नीचे से बैक कर डंपर से रेत उतारा और फिर चलने लगा। डंपर का पीछला हिस्सा उंचा उठा रहने के चलते डंपर बिजली की तारों में अटक गया। बलजीत डंपर के जैक को नीचे करना भूल गया था। जिसकी आवाज सुन स्थिति देखने के लिए बलजीत सिंह जैसे ही डंपर के नीचे उतरा तो उसे डंपर में दौड रहे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। बलजीत का शरीर करंट से झुलसने लगा। डंपर में भी आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में बाद डंपर व डंपर चालक जलकर राख हो गया। मामले में मुलाना पुलिस ने मृतक बलजीत के पुत्र अरमानदीप के ब्यानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्यवाही की है।