करनाल विजय काम्बोज || रविवार को उद्यान विभाग हरियाणा से सेवानिवृत्त अधिकारियों की प्रथम बैठक उद्यान प्रशिक्षण संस्थान करनाल में सम्पन हुई। इस अवसर पर विभाग के प्रथम उद्यान निदेशक एवं संथापक डॉ. प्रेम चंद गुप्ता, डॉ अर्जुन सिंह सैनी, महानिदेशक उद्यान हरियाणा व डॉ महेश दत्त शर्मा पूर्व संयुक्त निदेशक उद्यान तथा डॉ जोगिन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक कम प्रधानाचार्य उद्यान प्रशिक्षण संस्थान करनाल उपस्थित रहे व पूरे हरियाणा राज्य से सेवानिवृत्त उद्यान अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रथम उद्यान निदेशक एवं संस्थापक ने अपने संबोधन में विस्तारपूर्वक बताया कि सन 1990 ई. में उद्यान विभाग की स्थापना करने में कितनी गहेनत करनी पड़ी व हरियाणा के किसानों की सम्पनता को मद्देनजर रखते हुये क्या-क्या उद्देश्य रखे गए। उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि उस समय विभाग का कुल बजट 70 लाख रूपये था जो अब बढक़र कई सौ गुणा हो गया। डॉ. अर्जुन सिंह सैनी वर्तमान उद्यान महानिदेशक हरियाणा ने प्रसंशापूर्वक बताया कि डॉ प्रेम चंन्द्र गुप्ता ने जो पौधा लगाया था वह सभी अधिकारियों की महेनत से वट वृक्ष का रूप ले लिया है व प्रशंसा जाहिर की इसके अतिरिक्त वर्तमान में हरियाणा के किसानों के लिए कृषि विविधिकरण के अन्तर्गत जो 2 योजनाएं चल रही है उनके बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुये सेवानिवृत अधिकारियों को आह्वान किया कि वो भी अपने क्षगता अनुसार किसानों को जानकारी देने का कष्ट करें।
डॉ महेश दत्त शर्मा पूर्व संयुक्त उद्यान निर्देशक हरियाणा ने भी अपने संबोधन में बताया कि किस प्रकार उद्यान विभाग को बनाया गया व पुरी कार्यप्रणाली के बारे में प्रकाश डाला। डॉ जोगिन्द्र सिंह प्रधानाचार्य उद्यान प्रशिक्षण संस्थान करनाल ने किसानों के लिए, हरियाणा के युवाओं के लिए जो बागावनी संबंधी कोर्स जो रोजगार / स्वयंरोजगार सहायक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
उद्यान महानिदेशक डॉ अर्जुन सिंह सैनी ने पूर्व उद्यान निदेशक एवं संस्थापक को शॉल, फूलों का गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा अन्य सभी अधिकारियों को उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह सम्मानित किया। इस बैठक के संयोजक डॉ आजाद सिंह दलाल पूर्व उद्यान अधिकारी ने भली-भांति संचालन किया व अपने संबोधन में मुख्य अतिथियों व अन्य अतथियों का स्वागत किया।
इस संगठन द्वारा विभाग को हर प्रकार की सहायता का आश्वाशन देते हुये, प्राचार्य उद्यान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा दी गई सुविधा के लिए विशेष धन्यवाद देते हुये इस बैठक के भाग लेने के लिए आए अतिथियों का धन्यवाद किया।