बीआरपी रविन्द्र शिल्पी ने सडक़ पर मिला पर्स असली मालिक को सौंपा

17

इन्द्री विजय कांबोज।।
शिक्षा विभाग के खंड़ कार्यालय संयोजक के बीआरपी रविंद्र शिल्पी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वे इंद्री से नन्हेड़ा की तरफ आ रहे थे तो उन्हें सडक़ पर एक पर्स पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने देखा कि पर्स में रुपयों  के साथ साथ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड,किसान क्रेडिट कार्ड, लाइसेंस, ट्रैक्टर की आरसी समेत अन्य कागजात हैं। उन्होंने बताया कि वे पर्स लेकर नन्हेड़ा पाठशाला पहुंचें और स्कूल मुखिया महिंद्र कुमार से इस बारे जानकारी सांझा की।
महिंद्र कुमार ने आधार कार्ड से पर्स मालिक का पता लगाया ओर पर्स मालिक हरविंदर सिंह को वो पर्स सौंप दिया। हरविंदर सिंह ने रविंद्र शिल्पी व स्कूल मुखिया महिन्द्र कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके दो बेटे विदेश में रहते हैं और अभी उन्होंने अपना पासपोर्ट नवीनीकरण करवाने के लिए सभी कागजात पर्स में रखे हुए थे। हरविंदर सिंह ने कहा कि उनके लिए रूपये पैसे का सवाल महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि समय पर कागजात मिलने से वे बेहद खुश हैं ओर उन्होंने रविन्द्र शिल्पी व स्कूल मुखिया महिन्द्र कुमार का आभार जताया।