इन्द्री का सरकारी स्कूल बना पीएम श्री-एबीआरसी शैलजा

30

इन्द्री विजय कांबोज।।
पीएम श्री सरकारी सी. सै.स्कूल इन्द्री में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी नए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया वहीं ज्यादा से ज्यादा संख्या में सरकारी स्कूलों में दाखिले लेने के लिए अभिभावकों को जागरूक करने की मुहिम चलाई गई।इस अवसर पर  स्कूल की प्रिंसिपल वंदना चावला व एबीआरसी शैलजा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब इन्द्री का सरकारी सी. सै. स्कूल पीएम श्री बन गया है जिसमें हर प्रकार की सुविधाएं जैसे स्वच्छ शौचालय एवं पीने का पानी, कंपयूटर लैब, खेलने का मैदान जैसी अनेकों सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यह स्कूल शीघ्र ही एक उम्दा सुविधाओं से सुजज्जित स्कूल बनकर तैयार होगा।