करनाल। ग्रुप ऑफ सोशल सर्विस की टीम की ओर से बेटी लाओ देश बचाओ अभियान के तहत सरकारी अस्पताल में पैदा हुई देवी रूप बेटियों को कपड़े, खिलौने और मिठाई के डिब्बों के साथ साथ गुप्त दान राशि देकर सम्मानित किया और उनके परिवार के साथ खुशियां सांझा की। संस्था द्वारा यह कार्य हर शुक्रवार को किया जाता है। इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी एवं पीके कैमिकल एमडी अजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ग्रुप के इस कार्य के लिए सहयोग किया और कहा कि टीम बहुत अच्छा कर रही है। इस तरह के कार्यो के लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। बेटियों आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस संस्था द्वारा किया जा रहा यह कार्य बेहद सराहनीय है। इस अवसर पर प्रधान राकेश वासुदेव, शरद कुमार पुनी, राधेश्याम गुप्ता, मुकेश कुमार, योगेश शर्मा, सावी चौधरी, फिरदौस अली, निशी, गुडिय़ा, दिल्ली से पहुंची नीलम गुलाटी, रिंपी वासुदेव आदि मौजूद रहे