लाडवा में उतरी हरियाणा पत्रकार एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

9

लाडवा 26 मार्च (नरेश गर्ग): लाडवा रादौर मार्ग एक निजी होटल पर शहर की उतरी हरियाणा पत्रकार एसोसिएशन द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसमें हरियाणा के राज्य मंत्री सुभाष सुधा नगर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, तो वही वशिष्ठ अतिथि के रूप में नपा प्रधान साक्षी खुराना, भाजपा नेता संदीप गर्ग व लाडवा हलके के पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की।
संगठन के प्रधान विनोद खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन द्वारा हिल होली मिलन समारोह किया गया जिसमें राज्य मंत्री के साथ लाडवा, बाबैन के पत्रकार सहित अनेक लोगों ने फूलों की होली खेली। वही बाहर से आए कलाकारों द्वारा नृत्य भी किया गया। राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने पत्रकारों व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार से फिर मोदी सरकार बनाना है। उन्होंने कहा कि अभी तो आचार संहिता लगी हुई है और लोकसभा चुनाव के बाद कुरुक्षेत्र जिले में सामान व तेज गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे। वहीं उन्होंने कहा कि लाडवा हलके के नगर पालिका के जो भी अधूरे काम पड़े हैं, उन्हें बुलेट ट्रेन की तेजी से करवाया जाएगा। वहीं मौके पर नेता भाजपा नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार का बनना तय है और इस बार के चुनाव में भाजपा की 400 से भी अधिक सीट आएंगे, वहीं पूरा विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने भी भाजपा सरकार की नीतियों के बारे में जमकर बखान किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथियों को संगठन की ओर से समृति चिनह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद अमित खुराना, राजु खुराना, राकेश गर्ग, पुरोहित आनंद सहित लाडवा व बाबैन के पत्रकार कार्यक्रम में उपस्थित थे।