लाडवा हल्के से हजारों की संख्या में शामिल होगें नव संकल्प रैली में कार्यकत्र्ता : जोगध्यान

18

बाबैन (रवि कुमार): बाबैन के किसान रैस्ट हाऊस में जजपा के कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व जजपा हल्का प्रधान जोगध्यान ने मुख्यरूप से शिरक्त की। इस बैठक में 5 नंवबर को शाहबाद में होने वाली नव सकंल्प रैली को लेकर बाबैन क्षेत्र के कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटीयां लगाई। जजपा नेता जोगध्यान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 5 नंवबर को शाहबाद में होने वाली नव संकल्प रैली एक रिकार्ड तोड रैली साबित होगी जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में लाडवा हल्के से भी हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के साथ पार्टी के सभी विधायक व वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की शाहबाद रैली को लेकर कार्यकत्र्ताओं में भारी उत्साह है और इस रैली में हज़ारों की संख्या में लोग भाग लेंगे व युवाओं की इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी रहेगी। उन्होंने का कि आगामी लोकसभा के चुनाव में लोकर इस रैली का बेहतर प्रभाव दिखेगा। उन्होंने कहा कि शाहबाद में होने वाली रैली कुरूक्षेत्र लोकसभा की रैली है जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होगें। इस मौके पर लाडवा हल्का प्रधान जसबीर पंजेटा, निर्मल बिंट, अमन बड़तौली, मनीष सांगवान, एंडी वैडच, पंकज नैन, सौरभ अंटेहडी, ऋषिपाल बेरथला, राजबीर फोजी, गौरव संघौर, संजीव मोरथला व अन्य जजपा के कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।