पीएम मोदी ने देश को नई दिशा देने का काम किया है: संदीप गर्ग

हर गरीब व्यक्ति तक पहुंची सरकार की जनकल्याणकारी योजना
लाडवा, 19 मार्च(नरेश गर्ग): भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज देश की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश की भागडौर सौंपने का तैयार बैठी है और लोकसभा चुनावों में होने वाले मतदान का इंतजार कर रही है।
भाजपा नेता संदीप गर्ग गांव गुढ़ा के नवजीवन विद्या मंदिर स्कूल में ग्रामीणों के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत देश को नई दिशा देने का काम किया है और जो केन्द्र सरकार द्वारा गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जनकल्याणकारी नीतियां चलाई जा रही है वह एक देश के हर गरीब व्यक्ति तक पहुंची है। जिसका लाभ जनता उठा रही है, इसलिए आज देश की जनता मोदी सरकार को याद करती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास चुनावों में वोट मांगने के लिए कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए जब चार जून को लोकसभा चुनावों के परिणाम आएंगे तो वह भाजपा सरकार के पक्ष में होंगे और जो पीएम मोदी ने 400 पार का नारा दिया है, वह भी चार जून को जनता करके दिखाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक मिलनसार व्यक्ति है और जनता के कामों को देखते भी है और उनको पूरा करने का काम भी करते है, तभी आज पार्टी ने उनपर विश्वास जताकर प्रदेश की जिम्मेवारी सौंपने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में प्रदेश पूरी तरह तरक्की करेगा और आगे बढ़ेगा। वहीं इससे पूर्व स्कूल में पहुंचने पर स्कूल कमेटी व ग्रामीणों द्वारा संदीप गर्ग का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मौके पर स्कूल प्रबंधक जसविन्द्र सैनी, हेमराज, भूपेन्द्र, प्रेम चंद, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, रोहित, ऋषिपाल, अमित, विपिन शर्मा, अश्वनी चोपड़ा, आजाद शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!