अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में किया गया राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

इंद्री विजय कांबोज ।। शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मटक माजरी, करनाल के गणित विभाग में अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा “राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान इंदिरा गांधी (पीजी) महिला महाविद्यालय, कैथल की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा मनीषा, द्वितीय स्थान राजकीय कन्या महाविद्यालय, शहजादपुर (अंबाला) की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा हर्षदीप, तृतीय स्थान गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा भावना एवं बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार व ऑनलाइन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विकास अत्री ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कृतियों का व्यक्तिगत रूप से अवलोकन किया व विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई कृतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज संपूर्ण विश्व गणित के शोध कार्यों के लिए भारत की ओर देखता है। प्राचीनतम व नवीनतम काल में गणित के क्षेत्र में जो शोध कार्य भारत में हुए हैं उनका कोई सानी नहीं है। इस अवसर पर इस प्रतियोगिता की कन्वीनर विभा गोयल, आयोजक सचिवों सुमित गोयल व राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंबाला, पानीपत, करनाल, रोहतक, सिरसा, यमुनानगर, कैथल के विभिन्न महाविद्यालयों के स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने “परंपरागत एवं आधुनिक गणितीय अन्वेषण” तथा ” महान गणितज्ञ एवं उनका योगदान” विषयों पर बैस्ट आउट ऑफ वेस्ट मैथडज़ से पोस्टर बनाएं। इस प्रतियोगिता में प्रोफेसर निधि, पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, करनाल, प्रोफेसर विवेक त्यागी, दयाल सिंह महाविद्यालय, करनाल व प्रोफेसर प्रीति खरब, गुरु नानक खालसा कॉलेज, करनाल निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर दीपा, प्रोफेसर श्रीभगवान भारद्वाज, प्रोफेसर गुलाब सिंह, प्रोफेसर सुरेश कुमार इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!