चंडीगढ़ पीजीआई के कैंपस में एक घर के अंदर पंखे से झूलती हुआ एक युवक का शव मिला है। युवक ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या की है। वह पीजीआई के एनेस्थीसिया विभाग में ड्यूटी करता था और स्टोर कीपर के तौर पर कार्यरत है। अभी कुछ दिन पहले ही उसकी पीजीआई में जॉइनिंग हुई थी। मृतक की पहचान विवेक ठाकुर के रूप में हुई है। चंडीगढ़ पीजीआई में पिछले 15 दिनों में आत्महत्या का यह तीसरा मामला सामने आया है।
सोमवार को सुपरवाइजर ने की थी आत्महत्या
सोमवार को पीजीआई के अंदर एडवांस पेडियाट्रिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड सुपरवाइजर नरेंदर कौर ने आत्महत्या कर ली थी। उसने अपनी नस काट कर कमरे के अंदर आत्महत्या की थी। इस मामले की अभी जांच चल रही है। उसके पति ने पीजीआई के स्टाफ पर उसे प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। जांच अधिकारी के अनुसार वह वॉलंटरी रिटायरमेंट लेना चाह रही थी। अल्ट्रासाउंड की एक नई मशीन का कुछ पार्ट चोरी होने के बाद उसने यह फैसला लिया था।
15 दिन में तीसरी आत्महत्या
चंडीगढ़ पीजीआई में 15 दिन के अंदर यह है तीसरी आत्महत्या हुई है। इससे पहले 28 फरवरी को एक नर्सिंग स्टाफ ज्योति ने आत्महत्या की थी। इसके बाद पिछले सोमवार को 50 वर्षीय रेडियोग्राफर सुपरवाइजर नरेंदर कौर ने अपनी नस काट कर आत्महत्या कर ली थी। वह एडवांस पीडिएट्रिक सेंटर में तैनात थी। अब यह तीसरी आत्महत्या विवेक ठाकुर की है। इसमें भी बताया जा रहा है कि उस पर विभाग के कुछ उच्च अधिकारियों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था। इस वजह से उसने अपनी आत्महत्या की है।