बाबैन,13 मार्च (रवि कुमार): गांव बिंट में कमयुनिटी हाल में ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रीमद् भागवत कथा को पडि़त बालक राम केे द्वारा लोगों को श्रवण करवाई जा रही है। गांव बिंट में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन ङ्क्षसह किरमच ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की। श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन की पूजा अर्चना सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन धुम्मन ङ्क्षसह किरमच के द्वारा करवाई गई। इस मौके पर वाईस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि श्रीमद्भागवत कोई साधारण पुराण नहीं है, बल्कि साक्षात भगवान का स्वरूप है। श्रीमद्भागवत साक्षात मोक्ष का साधन है। उन्होंने कहा कि हमें श्रीमद्भागवत की कथा का श्रवण करना चाहिए एवं दूसरों को इस कथा को सुनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप धर्म मार्ग पर हैं तो परमात्मा निश्चित ही आप पर कृपा करेंगे और आपका कल्याण होगा। उन्होंने कहा है कि श्रीमद्भागवत कथा भवसागर की वैतरणी है। जो व्यक्ति के मन से मृत्यु का भय मिटा कर उसके मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का वह भण्डार है, जिसमें सभी ग्रंथों का सार निहित है। इस मौके पर इस मौके पर कथावचक पडि़त बालकराम ने वाईस चेयरमैन धुम्मन किरमच को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सरपंच जसबीर पुनिया व अन्य ग्रामीणा मौजूद रहे।