लाडवा 13 मार्च (नरेश गर्ग): लाडवा इंद्री मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के मेले के दूसरे दिन मंदिर द्वारा सांग आयोजित किया गया। जिसमें मुजफरनगर से आए सांगी संजय मलिक द्वारा सांग देखने आए लोगों को अपने व अपने साथियों द्वारा सांग सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। वहीं हजारों की संख्या में लोगों ने सांग का आनंद लिया।
सांगी संजय मलिक ने लोगों को सांग के माध्यम से सायकोट के राजा सुलेभान की जीवनी के बारे में प्रकाश डालते हुए सांग सुनाया। उन्होंने कहा कि सुलेभान दो रानियां होने के बाद भी उनके पास कोई संतान नही थी। एक बार राजा के बाग में गुरु गोरखनाथ पधारे और राजा सुलेभान से खुश होकर एक संतान का वरदान दिया। नौ महीने बाद बड़ी रानी को एक लड़का पूरणमल पैदा हुआ जो अति सुंदर था। जिसपर उसकी दूसरी मां ही मोहित हो गई, लेकिन राजा के पुत्र पूरणमल ने अपनी मां से कहा कि भले ही तूम मेरे हाथ पांव कटवा दो परन्तु मैं मातृ धर्म को कंलंकित नहीं करूगा। वहीं सांगी के साथ आए संजय मलिक, राजु, प्रकाश, सोभी, विवेक, अंकित व मास्टर भूरा द्वारा अपनी कला से उपस्थित लोगों का जमकर मनोरंजन भी किया। वहीं मौके पर दल के प्रधान सुदेश बंसल, जोगध्यान, पवन बंसल, साहब सिंह, रामेश्ववर, रामकुमार, नरेन्द्र नैन, राजिन्द्र सिंह बपदी, बलिंद्र, बलकार सहित अनेक ग्रामीण व लोग उपस्थित थे।