इन्द्री, 13 मार्च, विजय कांबोज।।सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि कृषि को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेकों योजनाएं चलाई है। उन्होंने बताया कि गन्ना विभाग द्वारा गन्ना तकनीकी परियोजना के तहत कृषि एवं किसान विभाग द्वारा वर्ष 2023-2024 में गन्ने की नोटिफाइड सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई करते हुए बीज नर्सरी, खेती की चौड़ी पंक्ति, रिक्त विधि और बुआई की सिंगल बड चीप विधि को बढावा देने एवं प्रदर्शन प्लांट लगाने के लिए सहायक गन्ना विकास अधिकारी भादसो एट इन्द्री क्षेत्र के किसानों को अनुदान राशि प्रदान की जानी है।
सहायक गन्ना विकास अधिकारी डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन गन्ना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में गन्ने की नोटिफाइड सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई करते हुए गन्ने के साथ अन्य फसल में प्रदर्शन प्लांट लगाने हेतु अनुदान राशि प्रदान की जानी है। इसके लिए इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक किसान कृषि किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट डब्बलूडब्बलूडब्बलूडॉटएग्रीहरि