अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन लाडवा इकाई ने किया कार्यक्रम आयोजित
लाडवा, 12 मार्च(नरेश गर्ग): लाडवा अनाजमंडी धर्मशाला में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की लाडवा इकाई द्वारा भाजपा नेता संदीप गर्ग के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता संदीप गर्ग का ईकाई के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
लाडवा ईकाई के चेयरमैन अश्वनी जैन ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग जैसा व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ है, इससे बड़ी व अच्छी बात कोई नहीं हो सकती। क्योंकि संदीप गर्ग अपने दम पर पिछले कई वर्षो से समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं और उन्होंने समाजसेवा करके अपनी एक अलग पहचान भी बनाई है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूरी लाडवा इकाई भाजपा नेता संदीप गर्ग के साथ है और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में उनका साथ देने का काम करेंगे और उनको विजयी बनाने का भी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के लिए भी यह गर्व की बात है कि एक नेक दिल का इंसान सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में आकर अब जनता की सेवा करने का काम करेगा। वहीं भाजपा नेता संदीप गर्ग ने लाडवा इकाई का आभार व्यक्त किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वह जनता की सेवा करने के लिए ही शामिल हुए है और एक कार्यकर्ता के रूप में जनता की सेवा करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी देगी वह उसे बाखूबी निभाने का काम करेंगे और भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं कार्यक्रम के दौरान लाडवा इकाई द्वारा भाजपा नेता संदीप गर्ग को फूल गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर युवा प्रधान अंकित मंगला, महिला प्रधान उर्मिल अग्रवाल, मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग, पार्षद अमित खुराना, अभिनव जिंदल, केशव मित्तल, साहिल मित्तल, शिव गुप्ता, महेश गुप्ता, हरीश सिंगला, डॉ पुरशोतम गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, सतपाल गोयल, राहुल, यश, मोहित, अंकुर, शिवम, अजय, वेदप्रकाश, सीमा गोयल आदि मौजूद थे।